लालबाग पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से सट्टा लगाते 4 सटोरियों को किया गिरफ्तार

बुरहानपुर - लालबाग मे मोबाईल सट्टे का मुख्य सरगना प्रमोद चंदन ले रहा था अन्य सटोरियों से सट्टा। आरोपियों के पास से  मोबाइल में 2,37,000 रु.का सट्टे का लेनदेन, 12830/- रु. नगदी व एक मोबाईल फोन जप्त कीया ।
[ads id="ads2"]
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ-सट्टा संचालन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
निर्देशों के पालन में अवैध सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतु थाना लालबाग प्रभारी उनि. अमिताभ प्रताप सिंह द्वारा उनि. अजय चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर सट्टा चलाने वालों की धरपकड़ की कार्यवाही प्रारंभ की गयी। जिसमें आरोपियों द्वारा मोबाईल के माध्यम से लोगों को जोड़ कर पैसे का दांव लगा कर सट्टा खिलाने व व्हाट्सअप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि थाना 
[ads id="ads1"]
 लालबाग की गुंडा सूची में शामिल प्रमोद पिता नरेंद्र चन्दन मिलचाल स्थित अपने नए घर  से सट्टा खिला रहा है जिसे मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22.04.2022 को मिलचाल क्षेत्र में उसके  नए घर से मोबाइल में 1,60,320 के सट्टे के लेन-देन व 10560/- रु. नगदी व एक मोबाईल फोन के पुलिस टीम द्वारा सट्टा खिलाते पकड़ा। जिससे सट्टा खिलाने के बारे में पूछताछ की गयी तो प्रमोद चन्दन द्वारा बताया गया कि शहर के अन्य सटोरिये उसे सट्टा देते है जिसकी सूचना पर थाना लालबाग क्षेत्र में कार्यवाही करते हुये अन्य सटोरिये रवीन्द्र पिता गणेश कुशवाह उम्र 33 वर्ष निवासी चिंचाला लालबाग से 76965 रुपये के सट्टे के लेन-देन व 250/- रु. नगदी शेख जाहिद पिता शेख रउफ उम्र 47 वर्ष निवासी गांधी कालोनी से 2 सट्टा अंक पर्ची व नगदी 770/- रु तथा यशवंत पिता रघुनाथ महाजन उम्र 38 वर्ष निवासी गीतासाई नगर* से 02 सट्टा अंक पर्ची व 1250/- रु. नगदी जप्त की गई। चारो आरोपियों के पास से कुल 2,37,000(दो लाख सैंतीस हज़ार) का मोबाइल में सट्टे का लेनदेन व कुल नगदी 12830/- रु. व एक मोबाईल फोन जप्त कर चारों आरोपियों के विरूद्ध थाना लालबाग पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में शहर के अन्य सटोरियों पर कार्यवाही जारी है। *उपरोक्त कार्यवाही में उनि ए.पी. सिंह थाना प्रभारी लालबाग, उनि. अजय सिंह चौहान, प्र.आर. राम गोपाल वर्मा, प्र.आर. अजय, प्र. आर. विक्रम, प्र.आर. प्रदीप, प्र.आर.  सचिन मिश्रा, आर. दुर्गेश पटेल (सायबर सेल) ,आर. लालसिंह  का सराहनीय योगदान रहा।

जाहिरात


Suvidha Online Raver


 


SuvarDip News Android App
⬆️ येथे क्लिक करून Download करा ⬆️